कड़े परिश्रम के बाद पूज्य सिंधी समाज बालोतरा का हुआ सपना साकार

सिन्धु पैलेस के फर्श से अर्श तक का सफर

26 अप्रैल 2012 में नगर पालिका द्वारा नीलामी बोली में पूज्य सिंधी समाज ने इस इस भूखंड को एक निर्धारित राशि देकर नगर पालिका से नीलामी बोलीं में भूखण्ड खरीदा था उसके बाद इस भूखंड का रजिस्ट्रेशन कराया गया इस भूखण्ड की राशि लाखों में थी जिसको देने के लिए बालोतरा के सिंधी समाज ने एकजुट होकर इस राशि को एकत्रित किया प्रत्येक घर से इस भूखंड के लिए पैसा इकट्ठा किया गया सभी सदस्यों ने अपनी इच्छाशक्ति अनुसार से अधिक से अधिक भूखण्ड खरीदने के लिये धनराशि का सहयोग दिया सब ने सहयोग किया उस के बाद 27 जुलाई 2014 इस भवन की भूमि पूजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शरीक हुए उस समय के पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी बायतु विधायक कैलाश चौधरी नगर पालिका चेयरमैन महेश बी चौहान जोधपुर की  कृष्ण भक्त नित्य मुक्ति अनिता बहन राजेश भेरवानी ने मेहरान संपादक इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उस समय के अध्यक्ष गोविंदा राम आहुजा की कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी समाज के सभी सदस्यों ने भाग लिया भूमि पूजन के बाद लगभग एक साल तक कोई कार्य नही हुआ  उसके बाद 15 सितम्बर 2015 भादवा सुदी बीज को विधिवद रूप से अध्यक्ष गोविन्दराम आहूजा के नेतत्व में निर्माण कार्य शुरू कर दिया नींव से लेकर शिखर तक पूज्य सिन्धी समाज बालोतरा सभी पदाधिकारी व भवन निर्माण कमेटी के सदस्यों पूर्ण रूप अपना सहयोग दिया एकता की मिसाल कायम की उस के बाद 15 जनवरी 2016 को पूज्य सिंधी समाज की अध्यक्ष गोविंद राम आहूजा के नेतृत्व में जनरल मीटिंग रखी गई जिसमें सर्व समिति से इस भूमि पर भवन निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई इसके लिए समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया गया अधिक से अधिक इस भवन निर्माण के लिए आप आगे आए उसके लिए समाज की और से कमरों की और मुख्यद्वार की बड़े हॉल की बोली लगाई गई जिस में मुख्य रूप से सुखनानी व लालवानी परिवार सहित समाज के सभी सदस्यों ने बोली लगा कर समाज को अपना सहयोग दिया भवन निर्माण कार्य में लगने वाली धनराशि का 40% हिस्सा उस मीटींग में आना तय हो गया था जिस से भवन निर्माण कमेटी में और पदाधिकारी नई ऊर्जा का संचार हो गया और भवन निर्माण में गति से कार्य शुरू किया  इस बीच मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोट बंदी का ऐलान कर दिया फिर भी भवन निर्माण का कार्य नहीं रुका उसी रफ्तार से चलता है हालांकि  बीच बीच में परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन इसके लिए सभी पदाधिकारी एक राय होकर उन परेशानियों का हल निकालते रहे अब आप को इस भवन के बारे बता दूँ बालोतरा नगरी के ह्रदय स्थल में में बना हुआ है रेलवे स्टेशन मात्र 500 मीटर की दूर है भवन के सामने नगर परिषद बालोतरा का विशाल  शहीद भगत सिंह सभा स्थल भवन के सामने से गुज़रने वाली रोड़ का नाम अमर शहीद हेमू कालानी मार्ग है ये भवन लगभग 6000 स्क्वायर फुट में ये भवन बना हुआ है पूज्य सिंधी समाज बालोतरा द्वारा नवनिर्मित सिन्धु पैलेस  पुरे बाड़मेर जिले का एकमात्र विशाल सिंधी समाज का भवन है इस के बारे में आप सब को जानकारी देतें हुए खुशी व इस भवन में 18 कमरे अटैच बाथरूम 3 बड़े हॉल 1 डीजे पार्टी हॉल विशाल रसोई घर हवादार लॉबी 45×75 का अंडरग्राउंड शानदार पूज्य सिंधी समाज की ऑफिस मैरिज गार्डन लिफ्ट सहित सभी तरह की आधुनिक सुविधा युक्त सुसज्जित है आप सब को एक और रोचक जानकारी देते हुए बहुत ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है इस भवन निर्माण में धनराशि सिर्फ और सिर्फ पूज्य सिन्धी समाज बालोतरा के सदस्यों की लगी हुई है मात्र 174 घरों की संख्या होने के बाद भी सभी सदस्यों इस में सहयोग मिला।